FeaturedJamshedpurJharkhand

धनतेरस पर्व पर सनातन उत्सव समिति ने साकची बाजार में लगाया तिलक और रक्षा सूत्र

जमशेदपुर। सनातन उत्सव समिति द्वारा साकची बाजार में दुकानदार भाइयों के बीच आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने के लिए दुकानदार भाइयों के संग तिलक लगाया और रक्षा सूत्र बांध कर सादगी से धन तेरस पर्व पर एकता और भाई चारे को मजबूत करने का संकल्प लिया गया, उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा की धन तेरस पर्व और दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सनातन उत्सव समिति हिंदुओ के महान पर्व को सादगी और एकता के साथ हर्शोलास के साथ मनाने का निर्णय लिया है उसी का प्रतिकात्मक आज साकची बाजार में अपने जीविकोपार्जन कर रहे दिए और मोमबती बेच रहे दुकान दरों भाइयों के बीच तिलक और रक्षा सूत्र बांध उन्हे बधाई दी गई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिंटू सिंह के आलावे ललित राव,राहुल दुर्गे,अभय सिंह, सुजल कुमार,अमरीक सिंह दीपक शुक्ला, मनप्रीत सिंह, मनीष प्रसाद ,संजय सोना,सन्नी सिंह, संतोष यादव, अमृत सिंह,चुनमुन सिंह, कुलदीप सिंह, इत्यादि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button