FeaturedJamshedpur

धनतेरस -दीपावली में पूर्व की व्यवस्था को कायम रखा जाए : त्रिशानु राय

चाईबासा : धनतेरस- दीपावली के पूर्व चाईबासा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठान संचालक अपने प्रतिष्ठान के सामने अस्थाई रूप से सजावट करते है टेंट लगाते है । इस वर्ष ऐसा करने से रोका जा रहा है । सोमवार को विभिन्न प्रतिष्ठान के संचालक , विभन्न टेंट हॉउस के संचालक द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जिला प्रशासन , प.सिंहभूम से काफी वर्षों पूर्व से चलती आ रही परंपरा को यथावत रखने का मांग किया है । त्रिशानु राय ने कहा कि सभी लोगों , व्यापारियों को धनतेरस , दीपावली का बेसब्री से इंतेजार रहता है । उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठान के संचालकों से भी अपील करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस, दीपावली में अपने-अपने प्रतिष्ठानों का सजावट निश्चित रूप से करें यातायात बाधित ना हो , आवागमन में परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए ।

Related Articles

Back to top button