धतकीडीह सोनार लाइन में ललिता देवी ने भव्य शो-रूम सोनी सन्स ज्वैलर्स का किया उद्घाटन
जमशेदपुर : होल्डिंग संख्या 38, सोनार लाईन, धतकीडीह स्थित सोने एवं चाँदी के ज्वेलरी का भव्य शो-रूम ‘‘सोनी सन्स ज्वेलर्स’’ का उद्घाटन श्रीमती ललीता देवी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर अतिथियों एवं ग्राहकों की उपस्थिति पर प्रसन्नता का इजहार करते हुए अनीश सोनी ने कहा कि हमारा यह शोरूम कदमा, सोनारी, रानी कुदर, शास्त्री नगर, धतकीडीह के आस-पास के इलाके का सम्भवतः यह सबसे बड़ा एवं भव्य शोरूम है। इस अत्याधुनिक शो-रूम में सोने, चाँदी एवं डायमंड के बेहतरीन कलेक्शन के साथ-साथ सभी ज्वेलरी राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हॉल मार्क एवं एचयूआईडी किये हुए हैं। श्री सोनी ने कहा कि ग्राहकों की विशेष मांग पर हमने एक स्कीम लागु की है जिसके तहत हमारे ग्राहक रूपये 1000 से लेकर 10000 तक प्रतिमाह 10 महीने तक की आसान किस्त जमा करने पर 11वीं किस्त सोनी सन्स ज्वैर्ल्स द्वारा दी जायेगी जिससे हमारे ग्राहकों को सीधे तौर पर काफी बेनीफीट होगा और वे अपने पसंदीदा ज्वेलरी की खरीददारी कर सकते हैं। उद्घाटन ऑफर के तहत सोने की मेकींग कॉस्ट पर 45 प्रतिशत, चाँदी के मेकिंग कॉस्ट पर 70 प्रतिशत और डायमंड की मेकींग कॉस्ट पर 80 प्रतिशत की विशेष छुट दी जा रही है और यह छुट (ऑफर) 5 फरवरी 2024 तक केवल धतकीडीह शोरूम के लिए ही उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों का हमारे प्रति विश्वास ही हमारी सफलता का राज है जो 20 से अधिक वर्षों से जुड़ा हुआ है और यही कारण है आज हम जमशेदपुर में तीसरा शोरूम खोलने में सफल हुए हैं।
भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए श्री अनीश सोनी ने कहा कि आने वाले कुछ ही महीनों में हमारा एक और शोरूम अर्थात् चौथा शोरूम जमशेदपुर के हॉट एवं व्यापारिक जोन कहे जाने वाले एरिया में खुलेगा। उक्त उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों ने शोरूम में उपलब्ध उत्पादों की डिजाईन, क्लेक्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चय ही यह शोरूम आस-पास के ग्राहकों के लिए एक वरदान साबित होगा।