FeaturedJamshedpurJharkhandNational
धतकीडीह झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में बनी लोकसभा चुनाव में समीर मोहंती को जिताने की रणनीति
जमशेदपुर। धातकीडीह झामुमो कार्यालय में कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदातों कि बैठक फिरोज खान कि अध्यक्षता में संपन्न हुई इस मौके पर मुख्य रूप से बाबर खान उपस्थित हुए।बैठक को संबोधित करते हुए फिरोज खान और बाबर खान ने कहा देश कि अखंडता और लोकतंत्र को बचाने के देश में आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए मतों का प्रतिशत बढ़ाने पर विचार विमेश किया गया। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती कि जीत दिलाने कि रणनीति पर काम करने पर सहमति बनी। गुलरेज खान मोहम्मद आरिफ गुरमीत सिंह गणेश मुखी जितंदर मुखी मुकेश मुखी मनोज कुमार किरिश नंदन सिंह के के पांडे सनाउल्लाह अंसारी रफीक अंसारी सोहेल अहमद, अहमद अंसारी हैदर खान असलम खान मुमताज खान एम डी नसीम नागेंद्र सिंह,नियम मलिक बाबू खान हारून रशीद तन्ना खान अफरोज खान एमडी,
जावेद मिर्जा आदि मौजूद थे।