FeaturedJamshedpurJharkhand

द लुक्स सैलून मे एक दिन का स्कीन केयर वर्कशॉप का आयोजन

जमशेदपुर। द लुक्स सैलून बिस्टुपुर मे 30 मार्च को एक दिन का स्कीन केयर वर्कशॉप रखा गया है । जिसमे आज स्कीन एक्सपर्ट सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे स्कीन से सम्बंधित जानकारी देंगे और बताएंगे की कैसे अपने फेस एवं स्कीन का ख्याल रखे । ये स्कीन केयर वर्कशॉप का आयोजन एक दिन के लिए ही रखा गया है । जिसमे कोलकाता के स्कीन एक्सपर्ट के द्वारा स्कीन का ट्रीटमेंट भी किया जायेगा । इस अवसर सभी फेसियल एवं स्कीन ट्रीटमेंट पर 30% की विशेष छुट दिया जायेगा । यह ऑफर जेनोट कॉस्मेटिक के तरफ से दिया जा रहा है । जो की झारखंड मे पहली बार बिस्टुपुर मे स्थित द लुक्स सैलून मे किया जायेगा ।
द लुक्स सैलून के मैनेजर ने कहा की समय समय पर इस तरह के सुविधा लुक्स सैलून के द्वारा चलाया जाता रहेगा । जिसका लाभ जमशेदपुर वासी उठा सकते है । साथ ही साथ हाइड्रा फेसियल पर भी ऑफर दिया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button