EducationJamshedpurJharkhand
द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन में मनाया गया मतदाता साक्षरता कार्यक्रम
जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमन, जमशेदपुर के वनस्पति विभाग में मतदाता साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वनस्पति विभाग के स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं उपस्थित थी. इस कार्यक्रम के तहत पोस्टर, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डोरिस दास एवं डॉ नम्रता कुमारी ने छात्राओं को मतदान एवं मतदाता के महत्व पर विशेष चर्चा की. इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन मो उमैर भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कुल 25 छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतिभागी विजेताओं इस प्रकार है- स्लोगन
प्रथम- श्वेता कुमारी, दितीय- माधुरी सिंह, तृतीय- माधुरी महतो
पोस्टर प्रथम- वर्षा, दितीय- हिमाद्रि, तृतीय- सुमन और सुलोचना
भाषण, प्रथम -साजमीन खातून, दितीय- जसविंदर कौर, तृतीय- स्वीटी पॉल हुए.