EducationJamshedpurJharkhand

द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के बीएड विभाग के छात्राओं ने लगाई मॉडल प्रदर्शनी



जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग, 4 सेमेस्टर के छात्राओं द्वारा मॉडल प्रदर्शनी लगाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव, कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा के डॉ जयंत शेखर थे. कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि तथा कॉलेज के प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल द्वारा कुलसचिव, डॉ जयंत शेखर को फूलों का पौधा तथा शॉल देकर सम्मानित किया गया. फिर बीएड के कोऑर्डिनेटर के द्वारा प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल को फूलों का पौधा देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि कुलसचिव, डॉक्टर जयंत शेखर बीएड के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर भी स्वागत किया. बीएड विभाग के द्वारा साइंस, सामाजिक विज्ञान एवं भाषा विज्ञान का अलग-अलग मॉडल प्रदर्शनी लगाया गया. जिसके देखकर कुलसचिव, डॉ जयंत शेखर बहुत प्रसन्न हुए. और बहुत-बहुत प्रशंसा करते हुए छात्रों का विभिन्न सुझाव भी दिए. इस अवसर पर बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेगराज, विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव, डॉ अपराजिता, डॉ पूनम ठाकुर, जया शर्मा, दीपिका कुजुर, डॉ श्वेता बागडे, प्रियंका कुमारी, प्रेमलता पुष्प, रानी सिंह, इंदू सिंहा, प्रियंका भगत, मोईत्ररी और डॉ के. के कमलेंद्र उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सुरभि गुप्ता, शेफाली, वर्तिका, सोनम, नीतू, रुचि काजल, निशा, दुर्गावती, सोमा, प्रियंका, कोमल, रूबी, प्रज्ञा, अलीशा, शिखा, रजिया, काजल, प्रीति, छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा मंच का संचालन वर्तिका ने किया.

Related Articles

Back to top button