द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन में मतदान साक्षरता क्लब संबंधी कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर: द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन जमशेदपुर में मतदाता जागरूकता क्लब के अंतर्गत मतदाता पंजीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने इसका शुभारंभ किया। जिला प्रशासन से आए प्रशांत मिश्रा तथा दीपक कुमार ने छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण के प्रक्रिया को समझाया साथ ही जिनका वोटर कार्ड बना हुआ है, परन्तु कहीं कुछ त्रुटि है तो उसे किस प्रकार से ऐप डाउनलोड करके सुधारा जा सकता है यह प्रक्रिया भी समझाया। प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक यह कार्यक्रम चला। छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण है वे अगली तिथि 1 दिसंबर 2022 बृहस्पतिवार को प्रातः 8.30 बजे से आकर छात्राओं का मतदाता कार्ड बनवाने का कार्य करेंगे।आज छात्राओं ने बड़ी संख्या में पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर डॉ वीणा प्रियदर्शी, डॉ अनुराधा वर्मा, मुकेश कुमार, पूर्वा दूबे, सायंतनी बनर्जी आदि शिक्षकों ने भी सहयोग किया। पहली बार मतदाता बनने के लिए छात्राओं में काफ़ी उत्साह देखा गया।