ChaibasaFeatured

चाईबासा कोर्ट में कोरोना की अनियंत्रित स्थिति देख हमे सीख लेने की जरूरत – रविशंकर पाण्डेय

चाइबासा। सिविल कोर्ट जमशेदपुर के अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने चाइबासा कोर्ट में कोरोना संक्रमण के अनियंत्रित स्थिति को देखते हुए अपनी चिंता जारी करते हुए कहा कि अधिवक्ता बंधु कोरोना के इस अनियंत्रित संक्रमण को हल्के में ना ले और कोरोना के अनुरूप अपना व्यवहार बनाये रक्खे,वरना जमशेदपुर कोर्ट में जारी वर्चुअल हियरिंग को भी बंद करना पड़ सकता है।

अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने कहा कि चाइबासा कोर्ट में छह जज समेत एक्कासी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है जिससे वहां कार्य पूरी तरह से बाधित होने के कगार पर है। इस स्थिति से हमे भी सतर्कता के साथ कार्यपध्दति में बदलाव लाने की आवश्यकता है साथ ही साथ एक अपील हमारे अधिवक्ता मित्रो से भी यह होगी कि कोर्ट परिसर के भीतर वे अपने साथ अपने मुवक्किलो को लाना पूरी तरह से बंद कर दें ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button