दो दिन के अंदर नारी जागरण समिति ने स्थापित किया दूसरा वाटर कूलर
जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण : दिनेश कुमार
जमशेदपुर । नारी जागरण समिति गोलमुरी के द्वारा भीषण गर्मी के मद्देनजर दो दिन के अंदर दूसरा शीतल जल मशीन श्री श्री शिव मंदिर, झूला मैदान दस नंबर बस्ती में स्थापित की गई, ज्ञात हो की नारी जागरण समिति प्रत्येक वर्ष गर्मी में वाटर कूलर विभिन्न मंदिरों में स्थापित करती है दो दिन पहले श्री श्री सिद्धेश्वरी काली मंदिर टुइलाडुंगरी में भी वाटर कूलर की स्थापना की गई आज पांचवा इनके द्वारा स्थापित की गई। कार्यक्रम की शुरुवात देश का संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे। दिनेश कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर एंव फीता काट कर वाटर कूलर का उद्घाटन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहां की जल ही जीवन है जल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, भीषण गर्मी में लोगो को शीतल जल पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है। नारी जागरण समिति समाज के धनवान लोगो के लिए एक संदेश दे रही है की पैसा ही सब कुछ नही है मन की इच्छा शक्ति बहुत चीजों को पूर्ण कर सकती है। स्व सरस्वती बाहेती एवम स्व भावना लुनानी की स्मृति में नारी जागरण समिति द्वारा उक्त वाटर कूलर स्थापित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा अग्रवाल ने संचालन बंटी अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन गणेश बिहारी ने किया। मुख्य रूप से रामनिवास लड्डा, शंकर अग्रवाल, शशि लड्डा, इंद्र देवी, नागेश राव, परमा, गौतम डे, चंद्रभूषण सिंह मंजू देवी, सुशीला गोयल, ओम लता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, गीता देवी, राजकुमारी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, निशा अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।