दो गांव के 300 ग्रामीणों के बीच दोपहर का भोजन वितरण
जमशेदपुर। सभी के लिए भोजन कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर रोटरी क्लब और शिरडी साई चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा संयुक्त रूप से डिमना जगन्नाथपुर खरियाडीह और छोटा बांकी गांव के लगभग 300 ग्रामीणों के बीच दोपहर का भोजन (चावल, दाल और सोया और छोले की एक करी वितरण किया। यह पहल अब हर शनिवार को जगन्नाथपुर, खरियाडीह, छोटा बांकी और बड़ा बांकी ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 150 लोगों के लिए बारी-बारी से जारी रहेगी। पिछले दो शनिवार से यह कार्यक्रम चल रहा हैं। भोजन करने के बाद ग्रामीणों में संतुष्टि की भावना दिखी। इसके आयोजन में सरपंच राइमानी मरांडी का सहयोग रहा। दोनों दिन भोजन परोसने वालों में प्रमुख रूप से रोटरी क्लब अध्यक्ष मधुमिता संतरा, अनिल कुमार पांडे, विजय मेहता, डी एन जेना, अनिल पांडेय, सुखदेव सिंह, सुनील मारवाह, कौस्तुभ कुमार, डॉ. बी मास्टर, जगन्नाथ संतरा, किरण मेहता, शरत चंद्रन, जियान तनेजा, अरुणा तनेजा, हरनीत, रोशन, विजय सिंह, राजीव अग्रवाल, सुखदेव, रमन प्रसाद, हरप्रीत मारवाह आदि का योगदान रहा।