FeaturedJamshedpurJharkhandNational

दोषी पुलिस को कठोर सज़ा दें केन्द्र सरकार : बाबर खान

मेरे भारत विरोधी मानसिकता ताकतों से आर पार की लड़ाई लड़नी होगी

जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनोरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान वा वन इंडिया फॉन्डेशन के संस्थापक ऑन सिद्दीकी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के इंदर लोक में नमाज़ अदा कर रहे नमाजियों को सजदों के हालत में लात मारकर गली गलौज करने वाले पुलिस अधिकारी के विरोध में जमशेदपुर साकची गोलचक्कर में पुतला फूंक कर आक्रोश प्रकट किया गया। इस अवसर पर बाबर खान ने कहा आज का भारत बहुत ही नाजुक दौर से गुज़र रहा है। शांति स्थपित करने वाले ही शांति भंग करने में लग जाए तो निश्चित रूप से इस से गंभीर विषय कुछ हो नहीं सकता। कभी चलती ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिर को बे वजह गोली मार हत्या कर दी जाती है। कभी नमाज़ अदा करने वाले को नमाज़ के नियत में ही पुलिस अधिकारी लात मारे एक खास धर्म के धार्मिक स्थल को टारगेट किया जाए बे कसुरों के घर तोड़ा जाए तो निश्चित रूप से ये भारत देश के लिए बहुत ही गंभीर विषय है। बाबर खान ने कहा कुछ देश विरोधी मानसिकता के लोग विधि व्यवस्था भंग करने में लगे हुए हैं। यदि दिल्ली सरकार दोषी पुलिस अधिकारी पर कठोर करवाई नहीं कर नोकरी से बरखास्त कर जेल भेजा जाए। या मुस्लिम समाज कानून को हाथ में लेने के लिए मजबूर होगा।
इस मौके पर मोहम्मद शरीक मोहम्मद मुकद्दर सरफराज हुसैन फिरोज खान आज़म खान फजलुर रहमान मोहम्मद अफ्रीद इरशाद अहमद इरफान खान सोनू दानिश खान जुनेद खान सैयद फैसल मनवर खान यासीन अंसारी मोहम्मद चांद लियाकत अली कुर्बान अंसारी मोहम्मद रफी अहमद हसन अली वकील अंसारी जाहिद खान खालिद रशीद मसूद अख्तर आदि कई लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button