देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा भाजपा के फरमान से नहीं : कांग्रेस
चाईबासा । संविधान को मजाक बनाने वाले और बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर को भरी संसद में अपमानित करने वाली भाजपा के नेता संविधान गौरव अभियान चलाने की बात करते है। यह किसी चुटकुले से कम नहीं। उक्त पलटवार भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी द्वारा दिए गए बयान पर करते हुए मंगलवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा । चंद्रशेखर दास ने कहा कि भाजपा का अभियान संविधान बचाने का नहीं बल्कि संविधान बदलने के लिए जनमत संग्रह के लिए चलाया जाएगा।संविधान बदलने की बात करने के कारण ही अकेले बहुमत प्राप्त करने वाली भाजपा आज बैसाखी पर सरकार चला रही है। बाबा साहब के आदर्शों की बात भाजपा नेता के मुंह से अच्छी नहीं लगती। भाजपा धार्मिक आधार पर देश में विभाजन की नीति अपना रही है।आरक्षण को समाप्त कर पिछड़ों,
अनुसूचित जाति,जनजाति को समाज की मुख्य धारा से हटाना चाहती है।
महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाली कांग्रेस को गोडसे के अनुयायी आईना दिखाने की कोशिश कर रहे है,जबकि जनता ने केंद्र से लेकर झारखंड तक उन्हें उनका असली चेहरा दिखा दिया है। आगे उपस्थित कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि हताश-निराश भाजपा अपने प्रमुख एजेंडे धर्म के रास्ते मजबूत होना चाहती है लेकिन देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा भाजपा के फरमान से नहीं। महागठबंधन द्वारा जारी सात गारंटी में से पहली गारंटी के रूप में लाखों महिलाओं के खाते में पच्चीस सौ रुपए का लाभ दिया गया जिससे भाजपा औंधे मुंह गिर पड़ी है,उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है इसलिए मदहोशी के आलम में कुछ भी बोल रहे है। अमर बाउरी खुद अपनी पार्टी की नीतियों के चलते हार का मुंह देख चुके है,उन्हें चिंतन की जरूरत है। सरकार की तमाम योजनाएं सुचारू रूप से चल रही है। महागठबंधन सरकार कर्ज लेने की बजाय कर्ज चुका रही है। किसी भी विभाग के बजट में कटौती की बजाय अनुपूरक बजट में पैसे दिए गए। मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस
त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सिकुर गोप , वरीय कांग्रेसी जरार अहमद , सुशील दास , रौशन पान , रंजीत गागराई , शाहरुख अली , रसिका लागुरी आदि उपस्थित थे ।