FeaturedJamshedpurJharkhandNational
देश को सिर्फ एक ही गारंटी पर भरोसा है और वह है यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी : बिद्युत महतो
जमशेदपुर। राजस्थान , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा इन नतीजों से यह साबित होता है कि देश को सिर्फ एक ही गारंटी पर भरोसा है और वो है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी साथ ही इन चुनावों में देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिये गए फैसले और उनकी मेहनत अतुलनीय है। श्री महतो ने कहा इन चुनावों में भाजपा के हर एक कार्यकर्ता ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अगुवाई में अपना खून पसीना झोंका है और हर एक कार्यकर्ता आज बधाई के पात्र हैं।तीनों राज्यों की जनता को भी धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने भाजपा पर अटूट भरोसा दिखा कर देश को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है।