देवबंद में 4 जनवरी को एटीएस कमांडों सेंटर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास
UP CM Yogi Adityanath will lay foundation stone of ATS Commando Training Centre in Deoband on 4th January

यूपी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल में चार जनवरी को देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के अनुसार अभी सरकारी कार्यक्रम नहीं मिला है लेकिन तैयारियां की जा रही हें।
प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश एटीएस का दायरा बढ़ाने का फैसला किया। सरकार ने प्रदेश में नया एटीएस कमांडो सेंटर खोलने की तैयारी की। इस कड़ी में देवबंद में भी आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की नई यूनिट स्थापित कर सुरक्षा का नया किला खड़ा किया जाएगा। इसके लिए भूमि चयनित हो गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अक्सर संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियां सामने आती रही हैं। देवबंद में खासकर एटीएस संदिग्धों की छानबीन व तलाश करती रही है। ऐसे में देवबंद में एटीएस की अब सीधे निगाह रहेगी। उप्र लघु उद्योग निगम की दो हजार वर्ग मीटर भूमि एटीएस को आवंटित की है।