देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पर चुनाव आयोग ने सांसद के झूठे आरोप पर कार्रवाई किया : सुधीर कुमार पप्पू
जमशेदपुर। जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने राष्ट्रपति राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने निवेदन है कि झारखंड राज्य के देवघर जिला के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के ऊपर सांसद निशिकांत दुबे ने झूठा आरोप लगाकर चुनाव आयोग से शिकायत किया था। चुनाव आयोग ने बगैर जांच किए उपायुक्त पर कार्रवाई करते हुए तुरंत सभी चुनाव कार्यो से अलग रखने का निर्णय दिया जो अनुचित है। वहां के उपायुक्त ने नियम कानून के तहत कई मामलों में सांसद पर कारवाई किया इसी से बौखला कर सांसद ने उपायुक्त के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत किया और कार्रवाई हो गई। राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि इस मामले पर हस्तक्षेप करते हुए चुनाव आयोग के निर्णय को निरस्त कर उपायुक्त को न्याय दिया जाए ।अगर नेताओं के आरोप पर प्रशासनिक पदाधिकारियों पर इसी तरह कार्रवाई होती रही तो कोई भी अधिकारी नेताओं के गैर कानूनी हरकत को नहीं रोक पाएगा।श्रीमान राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है इस मामले पर विचार कर उचित निर्णय दिया जाए।