FeaturedJamshedpurJharkhandNational

देर रात में डीसी और एसपी ने मंडल कारा का किया निरीक्षण

मंडल कारा का निरीक्षण के बाद डीसी व एसपी अन्य पदाधिकारी

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त नेतृत्व तथा सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर अनिमेष रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बडाईक व अन्य की मौजूदगी रहे। बुधवार को चाईबासा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के द्वारा अलग-अलग टीम में विभक्त होकर जेल परिसर के अंदर विभिन्न कैदी वार्ड का अवलोकन किया गया। इस दौरान कैदी वार्ड के अलावा मंडल कारा परिसर के भीतर भोजनालय, भंडार कक्ष, संधारित पंजी, दवाइयां की उपलब्धता आदि का जायजा लिया गया।

Related Articles

Back to top button