FeaturedJamshedpurJharkhand
बीआईटी मेसरा के तत्वधान में दृष्टि संस्था ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
जमशेदपुर। बीआईटी मेसरा के तत्वधान में दृष्टि एनजीओ के तरफ से मेसरा स्थित हुंबाई गांव में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक गांव वालों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। जांच के बाद एनजीओ के तरफ से मुफ्त दवाइयां भी दी गई। इस जांच के दौरान डॉ अमरनाथ चौधरी डॉक्टर राहुल राज डॉ स्मृति राज उपस्थित थे। साथ ही झारखंड के यूथ आईकॉन अवार्ड के विजेता रहे आयुष कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा ईस तरह की कार्यक्रम में वह अपना पूरा योगदान देते हैं गरीब गांव वालों को हमेशा जागरूक करते हैं। इस शिविर के आयोजन में अमृता ऑफर जल आयुष विधान विनीत रुचिका तनिष्ठा आस्था प्रतीक अक्षत शुभम व अन्य दृष्टि संस्था के सदस्य मौजूद थे।