AccidentChhattisgarFeatured
दुर्घटना ग्रसित हुई 2 डंपर , ड्राइवरों की हालत गंभीर।
जशपुर । बगीचा थाना में भीतघरा गांव से थोड़ी दूर में 2 डंपर एक दूसरे को जोरदार टक्कर मारी, दोनो डंपर के ड्राइवर अपने केबिन में ही फस गए। बताया जाता है की बढ़ती हुई धूल के वजह से दोनो ड्राइवरों को सामने कुछ न दिखने के वजह से आपस में टक्कर हो गई, जहा दोनो ड्राइवर गंभीर रूप में फस गए अपने केबिन में।
हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल में रेस्क्यू टीम क्रेन के साथ पोहोच कर दोनो ड्राइवरों को निकाला।