दुर्गा पूजा स्थल में किया जाता भजन संध्या तो अच्छा होता : बाबर खान
जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनोरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने राज्य सरकार के मुखमंत्री को द्वारा उपायुक्त के मध्यम से एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन किन शर्तों के आधार पर जय महाकाल सेवा संघ को भजन करने की अनुमति दी है सार्वजनिक करें।
गांधी मैदान के उतरी छोर में नई जगह में ? किन परिस्थितियों में ? किन की पैरवी में ? अनुमति दी।
क्यू कि मोहर्रम में नए रूट पर अनुमति नहीं तो फिर दूसरे को नए स्थल की अनुमति क्यू ?
बाबर खान ने कहा कि ज़िला प्रशासन ने अगर अनुमति दी है तो मैदान में रोशनी का पुरा इंतजाम रखे। नशा खोरों से मैदान को पूरी तरह सुरक्षित रखें। दो नंबर रोड के सामने वाले गेट को बंद रखें। साउंड सिस्टम को भजन स्थल तक सीमित रखें। मस्जिद की तरफ लाउडस्पीकर ना लगे इस को संज्ञान में लेकर अयोजन कर्ता को निर्देश दें। संदिग्ध और अनजान लोगों पर नज़र रखें।