FeaturedJamshedpurJharkhand

दुख भंजन साहिब गुरद्वारा के संस्थापक बाबा स्वर्ण सिंह सनी बाबा की स्मृति में अखंड पाठ का हुआ समापन

जमशेदपुर: सिधगोड़ा 10 नंबर बस्ती स्थित गुरुद्वारा दुख भंजन साहिब के संस्थापक बाबा स्वर्ण सिंह जी सनी बाबा की स्मृति में 19 सितंबर को रखे गए श्री अखंड पाठ का समापन हुआ। उसके बाद विभिन्न कीर्तनी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन कर बाबा जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति यह बता रही थी किस सिख संगत में बाबाजी का कितना सम्मान था। इस मौके पर बाबा जी को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, तीनप्लेट के प्रधान तरसेम सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, साकची के प्रधान निशान सिंह, गुरचरण सिंह, बिल्ला सुरजीत सिंह, परविंदर सिंह, सोहल खुशीपुर परमजीत काले, सुजीत सिंह चीते, हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह, लखविंदर सिंह, अवतार सिंह, सविंदर सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, सरदूल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, भाटिया रणजीत सिंह, मीठारू सुखदेव सिंह, बिट्टू सरबजीत सिंह, ग्रेवाल गुरदीप सिंह, काके चंचल भाटिया, जसवीर सिंह गांधी, सोनी सिंह समेत सीजीपीसी के विभिन्न पदाधिकारी स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर स्वर्णकार कमलजीत कौर गिल नौजवान सभा एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button