FeaturedJamshedpurJharkhandNational
दुकानदार के लापरवाही के कारण चावल दिवस पर कार्डधारियों को नहीं मिला राशन : विजय सामाड
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत के ग्राम जोड़ो में राशन दुकानदार गुलाब चंद प्रधान के द्वारा बाईहातु के कार्डधारियों को चावल दिवस में राशन नहीं दिया। कार्डधारियों ने राशन नही देने के करण पूछने पर उन्होंने बताया। आज नहीं कल देंगे। आज चावल दिवस है बोल के दुकान खोले हैं। कार्डधारियों ने कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह बीस सुत्री सदस्य विजय सामाड को शिकायत किया। जिसके बाद विजय सामाड ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चक्रधरपुर सूचित कर दुकानदार पर त्वरित कार्रवाई करने का मांग किया।