FeaturedJamshedpurJharkhand

दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपों की आभा व रंगबिरंगी लाइट से जगमगाया सूर्य मंदिर धाम

11 हजार देशी घी के दीपक व आतिशबाजी कर मनाया गया दीपोत्सव

जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर दीपावली की रौनक में रंग गयी है। रोशनी के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर सूर्य मंदिर परिसर में अयोध्या की तर्ज पर सूर्य मंदिर व आसपास के क्षेत्र को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। शनिवार को सूर्य मंदिर कमिटी की ओर से श्रीराम मंदिर प्रांगण व पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार देशी घी के दीये जलाए गए। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने मंदिर समिति के सदस्यों के संग दीपक जलाकर दिपावली की खुशियां मनाई।जैसे-जैसे शाम ढलती गई वैसे-वैसे दीपक भी सुनहली रंगत के साथ जगमगा उठे। एक पल को ऐसा लगा कि जैसे आसमान ने अपनी मुट्ठी से कुछ तारे धरती पर बिखेर दिए हों। ठण्डी हवा भी कई बार नन्हें दीपों का इम्तहान ले रही थी, परंतु मंदिर परिसर एवं छठ घाट में सजे ग्यारह सौ दीपक एक कतार में एक समान रूप से डटे हुए थे। पूर्व सीएम रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पहला दीपक जलाया और धीरे धीरे दीपों की सुंदर कतार सज गयी। इस विशेष अवसर पर महिलाओं ने कई सुदंर रंगोली बनाकर दीपक सजाए। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दीपक सजाकर एवं शानदार आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर नगरवासियों ने दीप जलाकर अपने आराध्य राम का स्वागत किया उसी प्रकार सूर्य मंदिर परिसर में मिट्टी के दीये जलाकर खुशियाँ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दीपावली खास है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जिससे अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसके साथ ही कोरोनाकाल के संकट से हम सभी बाहर आ गए हैं। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ के मंत्र को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये सहित स्थानीय उत्पादों के अधिक से अधिक प्रयोग में लाकर गरीब वर्गों की दीपावली खास और खुशहाल बनाने की अपील की। उन्होंने राज्य एवं जमशेदपुर की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त कर सभी के सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में कार्यकर्ता के बीच खासा उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, मंदिर प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह, महासचिव गुंजन यादव, विनय भूषण शर्मा, अखिलेश चौधरी, शशिकांत सिंह, राजेश यादव, अखिलेश चौधरी, बिश्वजीत सरकार, मान्तु बनर्जी, संजय सिंह, संतोष यादव, दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, सुशांत पांडा, कुलवंत सिंह बंटी, खेमलाल चौधरी, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, प्रेम झा, रूबी झा, नीलू झा, रूपा देवी, संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, अजय सिंह, कुमार अभिषेक, रॉकी सिंह, काजू शांडिल, निर्मल गोप, संतोष कुमार, कंचन दत्ता, ओम पोद्दार, इकबाल सिंह, प्रमोद मिश्रा, संजीत प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button