दीपक सहाय के निर्देशानुसार राजस्व संवर्धन हेतु स्वर्ण भूमि अपार्टमेंट के पास, संजय पथ में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
जमशेदपुर। अपार्टमेंट्स एवं आसपास के रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया एवं ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स, जलकर आदि की वसूली कि गई।
ट्रेड लाइसेंस के लिए कई लोगों ने आवेदन दिया।
शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं शिविर में पहुंचकर होल्डिंग टैक्स ट्रेड लाइसेंस एवं जलकर जमा किया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने द्वारा 31 अगस्त तक होल्डिंग टैक्स ,जलकर आदि जमा करने की जानकारी दी गई, उन्होंने कहा नगर पालिका अधिनियम 2011 के धाराओं के तहत होल्डिंग टैक्स, जलकर नहीं देने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी एवं ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने वाले दुकानदारों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने बताया लोगों की सुविधा के लिए मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया जाएगा एवं होल्डिंग टैक्स, जलकर आदि की वसूली की जाएगी।
आयोजित होने वाले कैंप की जानकारी हेतु अनाउंसमेंट आदि करते हुए लोगों को जानकारी दिया जाएगा ।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक निशांत कुमार, राहुल कुमार स्पायरोटेक के शिवम कुमार पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।