FeaturedJamshedpur

दीना बाबा के प्रतिमा पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण : अप्पू तिवारी

जमशेदपुर। ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय उर्फ झोला बाबा के नाम से मशहूर पक्ष और विपक्ष दोनों में समानता देख राजनितिक मिशाल पेश करने वाले शहर ही नही बल्कि अविभाजित बिहार के लोकप्रिय नेता थे। और कोल्हान समेत इस शहर के सर्वमान्य नेता थे। उनके मरणोपरांत उन्हें राजकीय सम्मान नही दे पाना तत्कालीन सरकार की सबसे बड़ी भूल थी, लेकिन आज उनकी प्रतिमा लगाई जा रही है उसपर राजनीतिक विरोध उचित नही है। लगाने वाले को पहले उक्त स्थल का चयन से पूर्व सहमति ले लेनी चाहिए।।और अगर ले लिया है तो फिर विरोध नही होना चाहिए। लेकिन किसी भी रूप में अगर उनकी प्रतिमा बनी है और नही लग रहा है तो शहर के लिये ही नही बल्कि राजनीतिक रूप से किसी सर्वमान्य नेता का अपमान हो रहा है। इसे एक तरह से वर्तमान में राजनीति के लिये काला अध्याय है और इससे सभी को बाज आना चाहिए अन्यथा इसके लिये शहर में एक वृहद आंदोलन अख्तियार कर उनकी प्रतिमा लगाने के लिये करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button