दीनबंधु ट्रस्ट ने गरीब कन्या के दहेज़ रहित विवाह मे मदद किया
जमशेदपुर। दीनबंधु ट्रस्ट द्वारा मानगो वासी गरीब परिवार की बेटी के विवाह मे मदद की गई । संस्था के पदाधिकारियों ने
दहेज़ रहित विवाह मे राशन सामाग्रि क्न्या के घर जाकर परिवार वालो को प्रदान किया । वहीं संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि संस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे दहेज़ मुक्त आदर्श विवाह के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी एव आदर्श विवाह करने वालो को सम्मानित करेगी ।
श्री चक्रवर्ती ने कहा शदियो मे ये ताम झाम, पंडाल झालर, सैकड़ों पकवान, आर्केस्ट्रा डीजे आदि दहेज का मंहगा सामान एक संक्रामक बीमारी का काम करता है। लोग इसे देखकर इसी तरह का इंतजाम या इससे बेहतर करने की कोशिश मे अपना वैभव प्रदर्शन करने में अपने जीवन भर की कमाई लुटा देते है यहां तक कि लोग लोन लेकर कर्जदार भी बन जाते है । क्या हमें इस अपव्यय और दिखावे को रोकना नहीं चाहिए? ताकि गरीब एव माध्यमवर्गीय परिवार की बेटी की शादी मे रुपये रुकावट न बन पाये । इस मुहीम को जन जन तक पहुंचाने का कार्य ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयरा, ,नितिश सरकार, एकुप्रेसर थेरेपिस्त शशिकान्त् ,रुबि गोराइ,कंचन यादव,मन्तोश शर्मा, अंजन पोयरा,सबिता मुंडा , श्रीराम, गोपाल दास,नन्दि पुर्ति, गायत्रि नायक , मोनि, तोपन दत्ता, बिनोद यादव, सुबोध ठाकुर का अहम योगदान रहा।