दिव्यांग शकुंतला को मिला पेंशन स्कीकृत्यादेश, कहा- मुख्यमंत्री का धन्यवाद जो बिना दौड़ भाग किए अपने पंचायत में ही मिल गया योजना का लाभ
जमशेदपुर। पटमदा प्रखंड के काशमार पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में दिव्यांग शकुंतला को स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पेंशन हेतु स्वीकृत्यादेश प्रदान किया गया । शकुंतला ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसे बिना-दौड़ भाग किए अपने पंचायत में ही सरकारी योजना का लाभ मिल गया इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी । शकुंतला के साथ उनकी मां भी कैम्प भी आई थीं। उन्होने बताया कि उनके 4 बच्चे हैं, पति की मौत 4 साल पहले हो चुकी ऐसे में बच्चों का पालन पोषण में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि अब जब शकुंतला को पेंशन मिलने लगेगा तो कुछ तो राहत मिलेगी। कैम्प में प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें अन्य योजनाओं की भी जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि वह अन्य योजनाओं से भी जुड़ने का प्रयास करेंगी। अगले पंचायत स्तरीय शिविर में आकर अपना आवेदन जमा करेंगी।