दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी उपलब्ध कराने हेतु शिविर का होगा आयोजन
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पात्रताधारित दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी उपलब्ध कराने हेतु जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ.साहिर पॉल ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान पर संचालित होने वाले शिविर के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा महिला पर्यवेक्षिका को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत लाभुकों की सूची कैंप आयोजन के पूर्व तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेषकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र से छूटे हुए जनों को सूचित किया गया है कि कैंप में आने वाले पात्रताधारित लाभुक अपने साथ फुल साइज फोटो/आधार कार्ड सहित संबंधी कागजात लेकर उपस्थित हों।