FeaturedJamshedpurJharkhand
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मुख्य सेवादार सरदार मंजीत सिंह के के शहर आगमन पर पारडीह चौक पर पप्पू सिंह एवं उनके समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
जमशेदपुर । एग्रीको मैदान मे गुरु गोविन्द सिंह के छोटे साहिबज़ादे बाबा जीवन सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर आयोजित “रंगरेटे गुरु के बेटे” नामक कार्यक्रम मे शामिल होने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मुख्य सेवादार सरदार मंजीत सिंह जीके का आगमन रविवार को शहर मे हुआ, मानगो क्षेत्र के भावी मेयर पप्पू सिंह एवं उनकी टीम ने सरदार मंजीत सिंह जीके का भव्य स्वागत पारडीह चौक मे किया। इस दौरान सरदार मंजीत सिंह ने पप्पू सिंह एवं उनके टीम की भूरी भूरी प्रसंशा की, मौके पर भवानी सिंह, अभिनन्दन सिंह, गोपाल सिंह, मंटू शर्मा, छोटू रावत, विरु सिंह, बबलू सिंह बल्ली, राधे प्रामाणिक एवं कमलप्रीत सिंह मौजूद रहे।