दाल गोविन्द लोहारा के नेतृत्व में सुझाव पत्र दिया गया
दाल गोविन्द लोहारा के नेतृत्व में सुझाव पत्र दिया गया
टिस्को कम्पनी HSM गेट से निकलने वाले मालवाहक वाहनों को नियंत्रित करें अन्यथा गेट जाम किया जाएगा : महावीर मुर्मू
जमशेदपुर। झामुमो नेता महाबीर मुर्मू एवं नगर अध्यक्ष
जमशेदपुर। उपरोक्त विषय के संदर्भ में कहना है कि जमशेदपुर शहर की जनता इन दोनों ट्रैफिक जाम के समस्याओं से काफी परेशान है ।
ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए हमारा सुझाव एवं क्षेत्रवार निम्नलिखित बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं
1: रोजाना सुबह 10: 00 बजे से दोपहर 2:00 बजे और रात 10:00 बजे के बाद बर्मामाइन्स HSM गेट से लेकर बर्मामाइंस गोलचक्कर से नामदा बस्ती नीलडीह तक हर दिन भयंकर जाम ट्रक ट्रेलर के मनमाने रूप से पार्किंग एवं गलत तरीके से पूरा रोड पर कब्जा कर लिया जाता है जिस के कारण आम जनता ,मजदूर स्टेशन जाने वाले यात्री स्कूली बच्चे एवं एम्बुलेंस हर रोज परेशान होते है। इसलिए आप से निवेदन है कि इस समस्या का समाधान हेतु ट्रैफिक पुलिस जवान कीi तैनात किया जाए ताकि मालवाहक गाड़ियां एक लाइन में चले और दूसरे लाइन में सुगमता के साथ आम जनता चल सके।
2: सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड के इर्द-गिर्द भूइयाडीह चौक से मानगो ब्रिज तक बस पड़ाव के बाहर रोड के दोनों और खड़े रहते हैं जिसके कारण हमेशा ही जाम की स्थिति बने रहती है ।
3: मानगो सरकारी बस पड़ाव में बसों का आगमन और प्रस्थान के लिए एक ही गेट का प्रयोग किया जाता है (गेट नंबर 1) जिसके चलता है गोल चक्कर पर हमेशा ही जाम की स्थिति बनी रहती है अतः हमारा सुझाव है कि गेट नंबर 2 जिसका अतिक्रमण कर उसे छोटा कर दिया गया है उसे अतिक्रमण मुक्त कर खोल दिया जाए जिससे की बसों प्रस्थान का गेट नंबर 2 का उपयोग किया जा सके।
3: स्कूल छुट्टी के समय खासकर दोपहर 1:00 से लेकर 2:00 तक बजे राजेंद्र विद्यालय से लेकर जमशेदपुर उपयुक्त कार्यालय तक ट्रैफिक जवानों की तैनाती की जाने की सुनिश्चित किया जाए। और टाटा स्टील आपने मालवाहक ट्रक ट्रेलर नियंत्रित करें अन्यथा गेट जाम किया जाएगा।
इस अवसर मुख्य रूप से उपस्थित थे मिथुन चक्रबर्ती नंदू सरदार अरुण मुर्मू अभिषेक सिंह प्रतीक सिंह संजय दास भीमसेन मुर्मू करन कालिंदी रोहन कुशवाह आदि मौजूद थे।