FeaturedJamshedpurJharkhand

दक्षिण बागबेड़ा पंचायत भवन में पेंशन सर्टिफिकेट वितरण

जमशेदपुर; दक्षिण बागबेड़ा पंचायत भवन में पेंशन लाभुकों के बीच पेंशन सर्टिफिकेट (पीपी ) का वितरण मुखिया पहाड़ सिंह और उपमुखिया कुमोद यादव ने संयुक्त रूप से किया । उपमुखिया कुमोद यादव ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन और निराश्रित महिलाओं के लिये महिला सम्मान योजना के तहत लगभग 100 आवेदन लाभुकों से लिये गए थे । आज उन सभी का सर्टिफिकेट (पीपी)वितरण किया जा रहा है साथ ही लगभग 60 नये लाभुकों का पेंशन का आवेदन भी लिया गया । मुखिया पहाड़ सिंह ने कहा कि हमलोगों ने बहुत ऐसे लाभुक जो कि काफी वृद्ध है उनलोगों को घर पर जाकर सर्टिफिकेट देने का काम किया है । मौके पर पंचायत सचिव लखी राज सरदार,वार्ड सदस्य वैशाखी सिंह भूमिज,पूर्व उपमुखिया संदीप विष्वकर्मा, स्वेम सेवक अमित आर्यन,अजीत चौधरी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button