FeaturedJamshedpurJharkhand

दक्षिण पूर्व रेलवे उप महाप्रबंधक के साथ शिष्टाचार बैठक

जमशेदपुर । टाटानगर स्टेशन निदेशक कार्यालय में रेल सिविल डिफेंस टीम ने दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेन रीच कोलकाता के उप महाप्रबंधक ( सामान्य ) सह नागरिक सुरक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर इस साल कि जाने वाले कार्यों की विवरण देते हुए नव वर्ष की शुभकामना दिया ।
दक्षिण पूर्व रेलवे उप महाप्रबंधक( सा )सह नागरिक सुरक्षा नियंत्रक पंकज कुमार गुप्ता के टाटानगर दौरे पर सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने अपने जवानों के साथ स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्प गुच्छ देते हुए नव वर्ष की शुभकामना दिया । योजना वध किए गए कार्यों का विवरण दिया । उप महाप्रबंधक ने इंस्पेक्टर संतोष कुमार के कार्यों की सहराहना करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे महा प्रबंधक कोलकाता के द्वारा रेल विशिष्ट सेवा सम्मान और भारत सरकार द्वारा रजत पदक की प्राप्ति के लिए बधाई दिया । अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करने की बात कही ।
शिष्टाचार मुलाकात में दक्षिण पूर्व रेलवे उप महाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता सिविल डिफेंस गार्डन रीच कोलकाता चीफ इंस्पेक्टर एच के हनिफ के साथ टाटानगर सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार कल्याण कुमार साहू अनिल कुमार सिंह राजेश कुमार सिंह टीके तपन एन सी चलम उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button