FeaturedJamshedpurJharkhandNational

थाना प्रभारी के माफी मांगे जाने के बाद मामले को तूल देना व्यर्थ: भगवान सिंह

थाना प्रभारी ने गलती मान ली, अब प्रकरण पर विराम लगाना ही उचित: शैलेन्द्र सिंह


प्रकरण: थाना प्रभारी द्वारा सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी कहे जाने पर विरोध

जमशेदपुर। सिद्धू मूसेवाला को आतंकवादी कहे जाने वाले प्रकरण पर सीजीपीसी के प्रधान मंगलवार को भगवान सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि थाना प्रभारी के पिछले 12 अगस्त को माफी मांगने के बाद मामले को तूल देना व्यर्थ है।
प्रधान भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने साझा बयान में कहा कि पिछले 12 अगस्त को उनके द्वारा विरोध किये जाने पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार ने माफ़ी मांग ली थी। इसलिए इस मामले को इतना तूल देना आवश्यक नहीं है। भगवान सिंह का कहना है कि पिछले दिनों चेकिंग के दौरान एक युवक द्वारा वाहन पर सिद्धू मूसेवाले का स्टीकर लगाए जाने पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार के मुख से मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाले के लिए अपशब्द निकले थे जहाँ पर उन्होंने गायक को आतंकी कह दिया था। जिसके विरोधस्वरूप सीजीपीसी के सदस्य भगवान सिंह की अगुवाई में भूषण कुमार से मिलकर उन्हें माफी मांगने को कहा था और भूषण ने गलती स्वीकारते हुए सीजीपीसी से सदस्यों से अपशब्दों के लिए माफी मांग ली थी। भगवान सिंह का कहना है, चूंकि थाना प्रभारी ने सिख समाज से क्षमा मांग ली तो अब इस प्रकरण को तूल देना व्यर्थ है। चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी ने दिवंगत गायक मुसेवाला पर अपने कहे गए कथन पर गहरा अफसोस जाहिर किया है इसलिए अब इस प्रकरण पर विराम लगाना ही उचित होगा।

Related Articles

Back to top button