FeaturedUttar pradesh

थाना कैंट के राजापुर चौकी परिसर में आगामी त्योहार बारावफात को सकुशल संपन्न कराने के लिये पीस कमेटी की बैठक निरीक्षक कैंट चंद्रभान सिंह कि अध्यक्षता में आहूत की गई।


नेहा तिवारी
प्रयागराज;थाना कैंट के राजापुर चौकी परिसर मे बारावफात को सकुशल संपन्न कराने के लिये पीस कमेटी की बैठक निरीक्षक कैंट चंद्रभान सिंह कि अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमे राजापुर, गंगानगर ,सदर बजार, बेली मयोराबाद ,के सम्प्रभात व्यक्ति उपस्थित रहे बैठक में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने उपस्थित लोगो से बारावफत को लेके मुस्लिम धर्म गुरुओ से कोविड 19 दिशानिर्देश को पालन करके त्योहार मनाएं भवन की क्षमता के अनुसार लोगो को अनुमति दे

अंत में इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में थाना कैंट के चौकी प्रभारी नाका अरविंद कुमार,चौकी प्रभारी बेली शिवपाल सिंह, एस.आई रामेंद्र ,सिपाही सोनू यादव उमेश यादव,अहमद अली पूर्व सभासद ,भोला तिवारी सभासद बेली,इम्तियाज अहमद ,पेश इमाम बेली ,पेश इमाम राजापुर उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button