FeaturedJamshedpurJharkhandNational
त्रिशानु राय ने चोटिल को पहुँचाया अस्पताल
चाईबासा : बोहदा मुन्दुईया , गांव घनगांव प.सिंहभूम को मंगलवार देर शाम चाईबासा – चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में कुंदरुहातु गांव के पास सड़क पर अचेत अवस्था में चोटिल होकर गिरा हुआ था ।
बोहदा मुन्दुईया को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर भाग गया था , जिससे उसके पैर और कंधे में चोट लगा है ।
मामलें पर संज्ञान लेते हुए मानवीय संवेदनाओं के आधार पर प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने सदर अस्पताल , चाईबासा के एम्बुलेंस से चोटिल को सदर अस्पताल , चाईबासा लाकर पहुँचाया । सदर अस्पताल , चाईबासा में आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक डॉ. गणेश बिरुली के द्वारा अग्रेतर चिकित्सा किया जा रहा है ।