त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव 18 फ़रवरी से श्री राम मंदिर में
श्री शिव शक्ति परिवार के 108 भक्त एक साथ करेंगे महाशिवरात्रि में 12 पार्थिव महादेव पूजन
जमशेदपुर: श्रीराम मंदिर टेल्को में श्री शिव शक्ति परिवार द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रम कि विस्तृत जानकारी दी गई. जो 18-20 फ़रवरी को श्री राम मंदिर टेल्को से बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी. इसके तहत 18 फ़रवरी को अपराह्न 12 बजे श्री महामृत्युंजय जाप, हवन, श्री रुद्राभिषेक, पूजन आरती व प्रसाद वितरण. संध्या काल में 5 बजे से धार्मिक प्रवचन पूज्य मदन महाराज व पूज्य राजीव महाराज द्वारा किया जाएगा. रात्रि में 12 बजे से शिव विवाह लोकाचार सम्पन्न किया जाएगा. 19 फ़रवरी को प्रातः 9 बजे से जनकपुर धाम सीतामढी से पूज्य किशोरी शरण उर्फ़ मुठिया वाले बाबा का प्रवचन, उसके पश्चात वामनदेव पूज्य मृत्युंजय महाराज के प्रवचन होंगे. उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैलाशियों द्वारा भजन, नृत्य व संगीत का कार्यक्रम होंगे. साथ ही छोटे छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. 20 फ़रवरी को विशाल भंडारा का आयोजन प्रातः10 बजे से 2 बजे तक और उसके पश्चात 2 बजे से प्रभु इच्छा तक बहुप्रतिक्षित शिव बारात कि मनोरम झाँखी प्रस्तुत लिया जायेंगे. जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र 12 फ़ीट के कागज निर्मित शिवलिंग, 41 फ़ीट का काँवर,11 फ़ीट लम्बा सितार वीणा, 5 फ़ीट लम्बा बाबा बर्फ़ानी,25 बिजली चलित त्रिशूल आदि होंगे.
पुरे कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केंद्र पहली बार 12 पार्थिवश्वर महादेव स्वरूप द्वादश ज्योत्रिलिंग के पूजा महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक के रूप में होंगे. जिसमें 108 भक्त एक साथ पूजा कर महदेव के आशीर्वाद व पुण्य के भागी बनेंगे. संवाददाता सम्मलेन में राज शेखर सिंह, संतोष, विजय पाण्डेय, आशीष वर्मा, निरोज सिंह, दिलीप, राजेश अवस्थी, राजेश कुमार, अशोक जायसवाल, मुकेश करण, राजेश भोजपुरिया, कैलाशी विजय शर्मा आदि शामिल थे.