तोमर सत्येन्द्र द्वारा लिखित राम भजन “रामजी के होता जयकार” चैनल “टीम फिल्म्स भक्ति” पर रिलीज़ हुआ
जमशेदपुर । तोमर सत्येन्द्र सिंह द्वारा लिखा हुआ राम भजन “रामजी के होता जयकार” म्यूज़िक चैनल “टीम फिल्म्स भक्ति” पर रिलीज़ हुआ, जिसको मुंबई की सुविख्यात गायिका सौम्या वर्मा ने गाया है।
इस भजन को सुरों से सजाया है श्याम, आज़ाद और छोटे बाबा ने। इस रामभजन का निर्माण सुनील सिंह के संयोजन में हुआ है। भजन की रिकार्डिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग मुंबई में यूएम डिजिटल स्टूडियो में हुई है।
“तोमर सत्येंद्र” भोजपुरी भाषा के लोकप्रिय गीतकार हैं एवं इनके द्वारा लिखे हुए अनेकों गीत सुविख्यात चैनलों द्वारा रिलीज़ हो चुके हैं।
अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ जनवरी में होने वाली है। इस अवसर के दृष्टिगत इन्होंने प्रथम बार राम भजन लिखा है।
सौम्या वर्मा ने इस भजन मे संपूर्ण भक्तिभावों को प्रवाहित करने का प्रयत्न किया है और पूर्णतया सफल रही हैं। उक्त भजन का वीडियो हमको राममंदिर की स्थापना की सुखद स्मृतियों के संसार में लेकर जाता है।
तोमर सत्येंद्र के अर्थपूर्ण शब्द रामभक्तों के अंतर को स्पर्श करते हैं एवं झूमने पर बाध्य कर देते हैं।