FeaturedJamshedpurJharkhand

तोमर सत्येन्द्र के लोकगीत ‘सधारने सड़िया’ का अडियो रिलीज़ हुआ


जमशेदपुर। तोमर सत्येन्द्र सिंह द्वारा लिखित लोकगीत ‘सधारने सड़िया’ आज ‘टीम फिल्म्स आडियो’ द्वारा रिलीज़ किया गया। इस गीत को मुंबई की सुविख्यात पार्श्व एवं मंच गायिका ‘सौम्या वर्मा’ ने गाया है। इसके पूर्व ‘तोमर सत्येन्द्र’ द्वारा लिखित अनेकों गीतों को ‘सौम्या वर्मा’ गा चुकी हैं जिनमे ‘मैडम भोजपुरिया’, ‘पकवा इनरवा’, ‘गुलाब लागेलू’ जैसे हिट गाने शामिल हैं। सौम्या वर्मा की आवाज़ मे ‘तोमर सत्येन्द्र’ द्वारा लिखे हुए छठ गीत एवं भजन भी अत्यंत लोकप्रिय हुए हैं। सौम्या वर्मा 2000 से अधिक स्टेज कार्यक्रम मुंबई एवं अन्य शहरों मे सफलतापूर्वक कर चुकी हैं। निकट भविष्य मे सौम्या वर्मा के जमशेदपुर मे एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन की योजना है।
साधारण साड़ी के साधारण से विषय को केंद्र मे रखकर ‘तोमर सत्येन्द्र’ ने यह अनोखा गीत लिखा है जिसमे पत्नी अपने पति से साधारण साड़ी लाये जाने पर मासूमियत से शिकायत कर रही है।
उक्त गीत मे संगीत निर्देशन ‘भरत सिंह परिहार’ का है एवं निर्माण ‘सुनील सिंह’ के संयोजन मे हुआ है।
इस गीत के वीडियो का निर्माण शीघ्र ही जमशेदपुर के जाने माने सिनेमेटोग्राफर ‘उदय साहू’ के निर्देशन मे किया जाएगा जिसे बाद मे चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button