FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तोमर के दो गाने ‘बायां गाल के तिल’ और ‘डिब्बा के दूध’ रिलीज़ के लिए तैयार


‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ द्वारा लिखे हुए दो लोकगीत ‘बायां गाल के तिल’ और ‘डिब्बा के दूध’ ‘टीम फ़िल्म्स’ के भोजपुरी चैनल पर रिलीज़ किए जा रहे हैं।
‘बायां गाल के तिल’ गाने को मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका ‘सौम्या वर्मा’ ने गाया है जिसे छोटू रावत ने संगीतबद्ध किया है एवं मुंबई मे ‘देवेंदर कोशियारी’ द्वारा यूएम डिजिटल स्टूडिओ मे रिकॉर्ड किया गया है।
दूसरे गाने ‘डिब्बा के दूध’ को आजमगढ़ की सुविख्यात गायिका ‘सोनी साहनी’ ने आवाज़ दी है जिसे ‘विराज जी’ ने अपने सुरों से सजाया है और दिल्ली मे ‘टीम फ़िल्म्स’ के स्टूडिओ मे ‘शंकर बिहारी’ द्वारा रिकॉर्ड हुआ है।
इन लोकगीतों की विशेषता यह है कि ‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ ने दो अलग अलग विषयों को ध्यान मे रखकर इन गानों को लिखा है और दोनों गायिकाओं ‘सौम्या वर्मा’ और ‘सोनी साहनी’ ने अपने निराले अंदाज़ मे इन लोकगीतों को गाकर इन विषयों के साथ पूर्ण न्याय भी किया है।
‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ को लेखन विरासत मे प्राप्त हुआ है। इनके पिता ‘कान्हा सिंह तोमर’ भोजपुरी साहित्य के सुविख्यात कथाकार थे। इनका विश्वास है कि यह दोनों गाने रिलीज़ होते ही धूम मचा देंगे एवं भोजपुरी संगीत को एक नई दिशा प्रदान करेंगे।
उक्त दोनों गीतों का निर्माण सुनील सिंह के संयोजन मे हुआ है एवं भविष्य मे वीडियो के निर्माण की भी योजना है।

Related Articles

Back to top button