FeaturedJamshedpurJharkhand

तोमर’ का एक और गीत ‘सौम्या वर्मा’ की आवाज़ मे रिकॉर्ड हुआ

जमशेदपुर । तोमर सत्येंद्र सिंह’ ने अपने लिखे हुए गीतों की लिस्ट मे एक रिकोर्डेड गाना और जोड़ा है।
इस लोकगीत को मुंबई की सुविख्यात पार्श्व एवं मंच गायिका ‘सौम्या वर्मा’ ने मुंबई मे अंधेरी स्थित यूएम डिजिटल स्टुडियो मे रिकॉर्ड कियाहै। संगीत संयोजन छोटू रावत ने किया है।
सदैव की तरह इस बार भी ‘तोमर सत्येन्द्र’ ने भोजपुरी संगीत की सशक्त मिट्टी को स्पर्श करते हुए गीत लिखा है, जिसमे शृंगार भी है और चंचलता भी।
गीत के भाव के अनुरूप ही सौम्या वर्मा ने उक्त गीत को नटखट अंदाज़ मे गाया है।
मिक्सिंग और मास्टरिंग के उपरांत यह लोकगीत ‘टीम फिल्म्स’ के चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा और वीडियो का निर्माण भी किया जाएगा।
तोमर के शब्दों एवं सौम्या वर्मा के सुरों के सुरीले संगम से रचित इस गीत के रिलीज़ होते ही संगीत जगत मे धूम मचने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button