FeaturedJamshedpur

तैलिक साहू महासभा ने सूप व पूजा सामग्री का किया वितरण

जमशेदपुर। मंगलवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में साकची (एमजीएम) भामाशाह गोलचक्कर में हिंदुओं के पवित्र त्यौहार छठ पूजा के अवसर पर निःशुल्क 201 श्रद्धालुओं के बीप सूप एवं पूजा सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, लीगल एडवाइजर संजय साह ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि मानगो नदी घाट में 10 नवम्बर को 2 बजे से निःशुल्क छठ व्रत धारियों के लिए दूध, अगरबत्ती, कपूर, माचिस, आम दातुन बांटा जाएगा। 11 नवम्बर गुरूवार की सुबह 5 बजे अगरबत्ती माचिस के अलावा जलेबी एवं चाय छठ व्रत भाइयों के बीच में वितरण किया जाएगा। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिव लोचन साव, पप्पू साव, सह महासचिव पिंटू साव, युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज साह, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, जिला सचिव अशोक साहू, भोला प्रसाद, नीरज कुमार, दीपक साव, दीपक गुप्ता, चंदन काशी, सुमित कुमार, राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button