तैलिक साहू महासभा नये साल में संगठन को देगा नए लुक में पहचान
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की एक बैठक में महान दानवीर भामाशाह चौक में प्रतिमा लगाने, समाज का वनभोज का आयोजन समेत समाज का विकास नए पहचान के साथ करने पर चर्चा की गयी। बैठक जिलाध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में साकची आम बगान में हुई। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई दी। बैठक में राकेश साहू ने बताया नये साल 2023 में हर क्षेत्र में समाज का सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को नए लुक में पहचान देने का प्रयास किया जायेगा। 29 जनवरी रविवार को मिलन समारोह होगा। वन भोज में विभिन्न खेल प्रतियोगिता और संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें सामज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया जायेगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष शिव लोचन साव, उपाध्यक्ष पप्पू साहू, महिला अध्यक्ष पूजा साहू सत्यनारायण साव, राजेश साव, भोला साव, गौतम साव, महेश साव, मनोज साह, राकेश कुमार, सत्यदेव साव, संजय साव, रोशन कुमार साव आदि उपस्थित थे।