FeaturedJamshedpurJharkhand

ईस्ट प्लांट बस्ती में झामुमो नेता द्वारा खुलेआम युवक को गोली मारने के बाद दहशत में बस्तीवासी, एससपी से लगाई इंसाफ की गुहार

जमशेदपुर । बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ईस्ट प्लांट बस्ती में बीते 17 नवंबर को हुए गोली चालन की घटना में घायल युवक प्रवेश कुमार की स्थिति नाजुक है. उसका इलाज कोलकाता के इंस्टिट्यूट ऑफ़ न्यूरोसाइंस अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना के बाद बस्ती वीडियो में दशरथ का माहौल है वहीं युवक के इलाज में हो रहे खर्च का वहन करने में परिजन सक्षम नहीं है इन सभी मांगों को लेकर गुरुवार को बस्ती वासी एकजुट होकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और एसएसपी से मिलकर झामुमो नेता सत्यनारायण गौड़, हरिकिशन गौड़, मोहित गौड़ और ऋषि राज सिंह के दहशत से मुक्ति दिलाने एवं परिजनों को आर्थिक मदद की मांग की है. बता दें कि पार्किंग को लेकर मामूली कहा सुनी के बीच जम्मू में नेता ने अपने लाइसेंसी बंदूक से प्रवेश कुमार को गोली मार दी थी, जिसमें हरिकिशन गौड़, मोहित गौड़ और ऋषिराज सिंह ने सहयोग किया था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. बस्ती वासियों ने बताया कि उक्त के द्वारा आए दिन लाइसेंसी हथियार का खौफ दिखाकर और एससी-एसटी के नाम पर केस करने की धमकी देकर बस्ती वासियों का भयादोहन किया जाता है. जिससे बस्ती वासी भयाक्रांत हैं. इस संबंध में एसपी कौशल किशोर ने बताया कि घटना के तीन आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. एक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं हथियार का लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा कर दी गई है. जल्द ही हथियार का लाइसेंस रद्द हो जाएगा. साथ ही उन्होंने बस्ती वासियों को भरोसा दिलाया, कि पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी किसी से डरने की जरूरत नहीं है .

Related Articles

Back to top button