तेली साहू समाज का सीपी समाज बागुनहातु में कर्मा जयंती आयोजित
जमशेदपुर । तेली साहू समाज साकची क्षेत्र के द्वारा सी पी समाज बागुनहातु के सभागार में कर्मा जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, माता कर्मा और माता राजिम के प्रतिमा के समीप राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, दिनेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, तुका राम साहू केंद्रीय अध्यक्ष साहू समाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किए, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघुवर दास जी ने कहां की समाज को संगठित करने की जिम्मेवारी समाज के पद धारकों की है, समाज का निर्माण जरूरतमंदों की सेवा के लिए ही किया जाता है, शिक्षा के क्षेत्र में काम करना अति आवश्यक है, दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहां की समाज की रूढ़िवादी परंपरा में संशोधन की आवश्यकता है, बात विचार कर इस दिशा में पहल करना चाहिए, कार्यक्रम को तुका राम साहू, लखन लाल साहू, जया साहू महिला अध्यक्ष, कृष्ण साहू ने संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन त्रिवेंद्र साहू ने किया,अध्यक्षता नागेश्वर साहू अध्यक्ष साकची क्षेत्र ने किया, छतीसगाढ़ी नृत्य कला सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने समा बांधा और उपस्थित दर्शको को मंत्र मुग्ध किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष महामंत्री और समाज के सोनारी, जुगसलाई, साकची, गोलमुरी के महिला और पुरुष पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया साथ की पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमा साहू, मोहन साहू, प्रकाश साहू, केशव साहू, कमला साहू, जगदेव साहू, महेंद्र साहू, देवानंद साहू, कन्हैया लाल साहू, हृदयानंद साहू, एवम महिला समिति के पदाधिकारी गण काफी संख्या में उपस्थित थे।