FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तृष्टिकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी : बिर सिंह बिरूली

चाईबासा। झारखंड राज्य में निवासरत ईसाई धर्मवलंबियो को तीर्थ यात्रा पर गोवा ले जाने की योजना राजनीति से प्रेरित है। राज्य में आगामी विधान सभा के मद्देनजर जाति / धर्म विशेष के लोगों को लुभाने की तैयारी है। ज्ञात हो कि उक्त सूचना जिला दंडाधिकारी एंव उपयुक्त का कार्यालय,पूर्वी सिंहभूम,जमशेदपुर के द्वारा निर्गत की गई है। झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से 70 ईसाई धर्मवलंबियों को जून माह के अंतिम सप्ताह में गोवा तीर्थ यात्रा पर भेजने की योजना बनाई है। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। झारखंड सरकार की यह योजना सरकारी राशि का दुर्पयोग है। अखिल भारतीय परिसंघ इसकी कड़ी निंदा करती है । और मांग करती है कि इस तीर्थ यात्रा को संशोधन कर अनुसूचित जाति/जनजाति एंव पिछड़ी जातियों के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक यात्रा या शोध संस्थानों में भ्रमण का कार्यक्रम बनाए ताकि झारखंडी गरीब,दबे,कुचले तबके के बच्चे भी इसका लाभ लेकर मानसिक रूप से विकसित हो पाएं। धर्मनिरपेक्ष देश में किसी जाति विशेष के लोगों को यात्रा करवा कर चंपई सरकार तृष्टिकरण की राजनीति कर रही है।आदिवासी हित में तृष्टिकरण की राजनीति बर्दास्त नही की जाएगी। मुस्लिमों के लिए हज यात्रा का खर्चा भी वाहन करती है। परंतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातियों और पिछड़ी जातियों के लिए तीर्थ यात्रा तो दूर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी कोई योजना नहीं बनाती है।

Related Articles

Back to top button