तृतीय पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप संपन्न
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में 19 एवं 20 अगस्त तक चले पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप का समापन आज हुआ l
दो दिवसीय होने वाले योगासन प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन मोड पर योगासन भारत के राष्ट्रीय महासचिव परम आदरणीय डॉक्टर जयदीप आर्य, योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष श्री संजय सिंह, झारखंड सचिव श्री विपिन पांडेय की गरिमामई उपस्थिति में वर्चुअल मोड पर सम्मानीय अतिथी पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम श्री राजकुमार सिंह, श्री वीरधन मरांडी क्षेत्र पदाधिकारी अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील, श्री हसन इमाम मलिक खेल प्रबंधक टाटा स्टील, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच, श्री अविनाश कुमार त्रिपाठी जिला खेल पदाधिकारी, डॉक्टर मनीष डोडिया चिकित्सक पतंजलि चिकित्सालय जमशेदपुर, श्री एल. नागेश्वर राव, अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच टाटा स्टील, श्री सायन मंडल योग विभाग अध्यक्ष श्रीनाथ विश्वविद्यालय, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के श्री अजय कुमार झा, जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती सुधा झा, मुख्य संरक्षक श्री अंशु सरकार, उपाध्यक्ष श्री अर्जुन शर्मा, उपाध्यक्ष श्री रविशंकर नेवार, जिला सचिव श्री मलय कुमार डे, कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता शर्मा जी के गरिमामई उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ योगासन चैंपियनशिप प्रारंभ की गई l मुख्य अतिथी योगासन भारत के राष्ट्रीय महासचिव श्री जयदीप आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग आज समय की आवश्यकता है l योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सहज ही प्राप्त किया जा सकता है l भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से योग को खेल का दर्जा मिलने से आने वाले समय में योग हर घर तक पहुंच रहा है, योग के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है l उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी भाई-बहनों को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी l जिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा झा ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूज्य गुरु श्री रामदेव जी महाराज एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास से योग को खेल का दर्जा प्राप्त हुआ है l खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं यूनिवर्सिटी गेम्स में शामिल होने के बाद ओलंपिक में भी योग को खेल के रूप में शामिल किया जाना हम सबके लिए गर्व की बात है l
प्रथम दिवस होने वाले ट्रेडिशनल
योगासन प्रतियोगिता में
बालक अंडर 9 ग्रुप में प्रथम लक्ष्य चिन्ना, द्वितीय सिद्धार्थ सनन, तृतीय अविरल, चतुर्थ अद्रिक दे, पंचम दैविक कुम्भकार, छठा निक कुमार एवं आर्यन राज को प्राप्त हुआ l
बालिका अंडर 9 वर्ग में
प्रथम देबोलीना सेन, द्वितीय अंशिका राज , तृतीय त्रिशिखा घोष , चतुर्थ कृतिका नाग, पंचम जयंतिका दास, एवं छठा स्थान स्मृती दास एवम सौमित्रा दत्ता को प्राप्त हुआ l
सब जूनियर गर्ल्स (9 से 14 वर्ष) वर्ग में
प्रथम स्थान अनुष्का डे, द्वितीय स्थान देवनिष्ठा मंडल , तृतीय स्थान आध्या , चतुर्थ स्थान आयुषी अधिकारी, पंचम स्थान अभिलाषा साहू, एवं छठा स्थान एंजेल राज एवम अध्यायी सिन्हा को प्राप्त हुआ l
सब जूनियर बालक ग्रुप से प्रथम स्थान शौर्य झा,
द्वितीय स्थान शिवेन कुमार, तृतीय स्थान श्रेयान रॉय, चतुर्थ स्थान ऋषि पार्षद, पंचम स्थान आयुष नाग छठा स्थान विजय सोरेन एवं पुष्कर सिंह को प्राप्त हुआ l
जूनियर बालक 14 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम सुसमित दास गुप्ता द्वितीय सुमन पालित, तृतीय राजकुमार सिंह चतुर्थ सागर पालित, पंचम राहुल कुमार एवं छठा रोहित कुमार मोदक को प्राप्त हुआ l
जूनियर बालिका 14 वर्ष 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम तियाशा सरकार द्वितीय अनुष्का पाणि, तृतीय मान्यता चतुर्थ पूर्णिमा प्रमाणिक, पंचम नंदनी कुमारी एवं छठा अस्मिता मन्ना l
सीनियर बालक 18 वर्ष से 28 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पंकज कुमार महतो द्वितीय अमन कुमार तृतीय रविंद्र सीट चतुर्थ मोहित कुमार पंचम विवेक त्रिपाठी एवं छठा सूरज महतो l
सीनियर बालिका 18 वर्ष से 28 वर्ष वर्ग में प्रथम नेहा कुमारी द्वितीय उषा माझी तृतीय काजल कुमारी चतुर्थ सदफ आरा पंचम जया कुमारी रही l
सीनियर पुरुष 28 से 35 वर्ष आयु वर्ग प्रथम दुर्गा प्रसाद मिश्रा रहे l सीनियर महिला 28 से 35 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम बिंदु प्रसाद द्वितीय मिली सन्यासी रही l
सीनियर पुरुष 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम
सीनियर महिला 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम नीतू सिंह, द्वितीय बिना कुंभकार, तृतीय रूपम मैती चतुर्थ, शाश्वती मैती, पंचम सोनिया प्रसाद एवं छठा अंजली कुमार रही l
सीनियर महिला 45 वर्ष से 55 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम शिवली पात्रों, द्वितीय शाश्वती बनर्जी, तृतीय अनीता शर्मा एवं चतुर्थ झूमर मुखर्जी रहे l
आर्टिस्टिक सिंगल प्रतियोगिता में 9 से 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम नायसा सरकार द्वितीय जाह्नवी झा, तृतीय एंजेल गोराई एवं चतुर्थ स्थान अंतरा चौहान को प्राप्त हुआ l बालक वर्ग में प्रथम अनमोल राज द्वितीय सारे झा तृतीय सौर्य आशीष एवं चतुर्थ शुभम प्रसाद l
आर्टिस्टिक सिंगल प्रतियोगिता बालिका 14 से 18 आयु वर्ग में प्रथम श्रेया भट्टाचार्य द्वितीय अनुष्का पाणी तृतीय तियाशा सरकार l बालक वर्ग में प्रथम राहुल कुमार द्वितीय राज कुमार सिंह रहे l
आर्टिस्टिक सिंगल 18 से 28 बालक वर्ग में प्रथम पंकज कुमार महतो द्वितीय अमन कुमार एवं तृतीय मोहित कुमार रहे l
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य जिला संरक्षक श्री अंशु सरकार, जिला उपाध्यक्ष श्री अर्जुन शर्मा, उपाध्यक्ष श्री रविशंकर नेवार, कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता शर्मा, श्रीमती आरती झा, संयुक्त सचिव ऑर्गेनाइजिंग एवं कंपटीशन श्रीमती प्रज्ञा पारोमिता दास, श्रीमति लक्ष्मी साहू, श्रीमती श्रावणी बोस, श्रीमती रानी सिंह, श्रीमती शेफाली गोराई, श्री अजय वर्मा, श्री देव कुमार सेन, श्री सहर्ष अमृत, श्री शुभम कुमार, श्रीमती शर्मिष्ठा राय श्रीमती शिखा शर्मा, श्रीमती विनीता सिन्हा, श्रीमती गौरी कर,
श्रीमती इराक्षी सामल, श्रीमती संगीता डे, सुश्री किरण कुमारी, सुश्री सुष्मिता दास, श्रीमती करुणा धरासिंह, श्रीमती रंजना सरकार श्रीमती शीला गुप्ता श्रीमती ममता सिंह श्रीमती बबीता पाणिग्रही श्रीमती ममता पाणिग्रही और श्री धनंजय कुमार एवं अन्य सहयोगियों के सहयोग से संपन्न हुआ l