तुलसी भवन में ब्रजकिशोर दुबे को दो गई श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। शनिवार, १९ नवम्बर २०२२ को संध्या ६ बजे ‘जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद’ , ‘अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन’ (झारखंड प्रांतीय इकाई) एवं भोजपुरी महिला पत्रिका ‘अंगना’ के संयुक्त तत्वावधान में ६८ वर्षीय भोजपुरी अकादमी (पटना) के पू्र्व उप निर्देशक, साहित्यकार , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सिद्ध लोक गायक, गीतकार एवं अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के वर्तमान कार्यकारिणी में सम्मानित सदस्य ब्रज किशोर दूबे के आकस्मिक निधन पर स्थानीय तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में श्री प्रसेनजित तिवारी की अध्यक्षता एवं डाॅ. अजय कुमार ओझा के संचालन में शोक सभा आयोजित की गई ।
स्वर्गीय दूबे जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरान्त उपस्थित साहित्यकारों ने भावुक मन से उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की । जबकि प्रांतीय इकाई की महामंत्री डाॅ. संध्या सिन्हा ने उनके व्यक्तित्व – कृतित्व तथा उनके साथ बीते पुरानी यादों के साझा किया ।
स्व. दूबे जी भोजपुरी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय हास्य नाटक ‘ लोहा सिंह ‘ में कवि जी की भूमिका से लोकप्रियता हासिल की, तो सन् १९८५ में बनी भोजपुरी फिल्म ‘ बिहारी बाबू ‘ में फिल्म स्टार शत्रुघन सिन्हा समेत कई अन्य कलाकारों के लिए गीत भी लिखे ।
उपस्थति लोगों में सर्वश्री / श्रीमती कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , दिव्येन्दु त्रिपाठी, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, माधवी उपाध्याय, अजय प्रजापति,भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’, डाॅ. संजय पाठक ‘ सनेही’ प्रमुख रहे । सभा के अंत में दिवंगत आत्मा के चिर शांति हेतु दो मिनट की मौन प्रार्थना की गई ।