FeaturedJamshedpur
तुलसी पूजा के उपलक्ष में हनुमान के आरती और हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
जमशेदपुर। दिनांक 25 दिसम्बर 2021 दिन शनिबार को बागबेड़ा कृष्णापुरी में शिव शक्ति सेवा और माई दरबार के संयुक्त तत्वाधान में तुलसी पूजन हुआ और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ,उक्त अवसर पर बातौर मुख्य अतिथि मेनका सरदार ने अपने विचार रखते हुए पूरे बागबेड़ा क्षेत्र में अमन और शांति की कामना किये और क्षेत्र में युवाओ के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर समाज मे बेहतर कार्य करते रहने की सलाह दिये
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सहयोगी के रूप में संदीप सिंह सोनू सिंह पवन ओझा धनंजय सिंह अभिषेक ओझा सूरज ओझा विशाल सिंह राहुल कुमार और भी बहुत से मंदिर कमेटी के लोग उपस्थित हुए
बातौर अतिथि के रूप में बागबेड़ा थाना प्रभारी कौशलेंद्र झा रवि सिंह जीतू सिंह संजय सिंह और बहुत से गणमान्य अतिथि मौजूद रहे