FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तुलसी जयंती समारोह में श्री हनुमान चालीसा कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता आयोजित


जमशेदपुर । सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा आयोजित तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत शनिवार, 29 जून को कक्षा 1 से 3 तक तथा रविवार, 30 जून को कक्षा 4 से 6 तक के छात्रों के लिये श्री हनुमान चालीसा कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर के 22 विद्यालयों के कुल 480 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती माधवी उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुई । तत्पश्चात संस्थान के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये पुरे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सर्वश्री अरुण कुमार तिवारी, यमुना तिवारी व्यथित, दिव्येन्दु त्रिपाठी, अमरनाथ सिंह, डाॅ० अरुण सज्जन, पुनम महानंद, माधवी उपाध्याय, अरुणा भूषण शास्त्री, डाॅ० उदय प्रताप हयात , नीता सागर चौधरी, अनीता निधि, डाॅ० संजय पाठक, आरती श्रीवास्तव एवं वसंत जमशेदपुरी रहे। जबकि प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान करने वालों में सर्वश्री सुभाष चन्द्र मुनका, राम नन्दन प्रसाद, प्रसन्न वदन मेहता, ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, डाॅ० अजय कुमार ओझा, रीना सिन्हा , लक्ष्मी सिंह, राकेश कुमार, अजय प्रजापति, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, शकुंतला शर्मा तथा जितेश तिवारी प्रमुख रहे।
मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। जिनके द्वारा कार्यक्रम आरंभ होने के पूर्व भारत के T 20 – 20 क्रिकेट विश्वकप विजेता बनने पर देश भक्ति गीतों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर
खुशियाँ मनाई गई।

Related Articles

Back to top button