ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

हिंदू नव वर्ष पर हिंदू जागरण मंच निकालेगी भव्य विराट महावीर झंडा यात्रा

तैयारी में जुटे लोग

चाईबासा। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर चाईबासा शहर में हिंदू जागरण मंच के द्वारा ऐतिहासिक विराट महावीर झंडा यात्रा निकाली जाएगी l इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है l शहर मे विराट महावीर झंडा यात्रा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है l ज्ञात हो कि पूरे झारखंड का सबसे ऐतिहासिक और सबसे लंबी लगभग 70 किलोमीटर की ऐतिहासिक विराट हिंदू युवा सम्मेलन यात्रा चाईबासा से राम तीर्थ मंदिर तक भी इसी हिंदू जागरण मंच संगठन के द्वारा 2018 में निकाली गई थी l संगठन द्वारा विगत 1 महीने से विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक किया जा रहा था l हिंदू जागरण मंच के द्वारा चाईबासा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से लेकर पूरे शहर में झंडा एवं लरी लगाने का कार्य पूरा किया गया है l शहर के पोस्ट ऑफिस चौक ,बिरसा चौक, शहीद पार्क चौक, एवं अन्य चौक चौराहों को संगठन द्वारा झंडा एवं लरी लगाकर पूरी तरह से भगवामय कर दिया गया है l महावीर झंडा यात्रा दोपहर 2:00 बजे तुरी टोला अखाड़ा से निकलेगी l यह महावीर झंडा यात्रा तुरी टोला अखाड़ा से होते हुए गांधी टोला, संतोषी मंदिर न्यू कॉलोनी, बिरसा चौक नीमडीह से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, शहीद पार्क, अमला टोला एवं वहां से पुन: दुर्गा मंदिर में आएगी l विराट महावीर झंडा यात्रा में 50 से अधिक डंका बजाने वालों को आमंत्रित किया गया है जिसके डंके की धुन पर पूरा शहर गूंज उठेगा। साथ ही संगठन द्वारा भगवान श्री राम एवं भगवान हनुमान की भव्य झांकी का निर्माण कराया गया है l झंडा यात्रा में भगवान राम और हनुमान जी की मूर्ति के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भगवान राम , लक्ष्मण और सीता जी के
प्रतिरूप में झांकी में होंगे , महावीर झंडा यात्रा का समापन दुर्गा मंदिर में 21 फीट राम जी की महाआरती के साथ होगी , तत्पश्चात हिंदू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी के द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा l हिंदू जागरण मंच द्वारा महावीर झंडा यात्रा के लिए अध्यक्ष संजय तूरी एवं कोषाध्यक्ष अविनाश यादव को बनाया गया है। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष जय गिरी गोस्वामी ने कहा कि विराट महावीर झंडा यात्रा हेतु पूरी शहर वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है साथ ही उन्होंने पूरे चाईबासा वासियों से इस ऐतिहासिक महावीर झंडा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील भी किया है l

Related Articles

Back to top button